Economic (Indian Economic) CSE Exam (UPSC,IAS,PCS)

भारतीय अर्थव्यवस्था

Take Test

1 / 50

1.

सीमांत निधि लागत पर आधारित उधार दर (MCLR) के

 

संदर्भ में, निम्नलिखित कधनों पर विचार कीजिए :

1. इसे बैंकों की ऋण नीति में पारदर्शिता लाने हेतु केंद्रीय बैंक द्वारा वर्ष 2016 में लागू किया गया।

2. इसके तहत बैंकों को परिवर्तनीय ब्याज दरों पर ऋण देने की स्वतंत्रता प्राप्त है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) । और 2 दोनों

(d) न तो 1. न ही 2

With reference to Marginal Cost of Funds based Lending Rate (MCLR),

consider the following statements:

1. It was implemented by the central bank in the year 2016 to bring transparency in the loan policy of the banks.

2. Under this, banks have the freedom to give loans at floating interest rates.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

2 / 50

2.

यदि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर में वृद्धि की जाती है तो निम्नलिखित में से कौन-से प्रभाव दृष्टिगोचर होंगे?

 

1. तरलता में कमी

2. ब्याज दर में वृद्धि

3. रोज़गार में कमी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1,2 और 3

Which of the following effects would be visible if the Marginal Standing Facility (MSF) Rate is increased by the Reserve Bank of India?

 

1. Decrease in liquidity

2. Increase in interest rate

3. Decrease in employment

Select the correct answer using the code given below.

 

(a) 1 and 2 only

(b) 1 and 3 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

3 / 50

3.

निम्नलिखित में से कौन-सा के संदर्भ में सही नहीं है? कथन भारतीय वित्तीय प्रणाली

 

(a) चयनात्मक या गुणात्मक उपकरणों के माध्यम से मुद्रास्फीति एवं आर्थिक संवृद्धि के मध्य समन्वय स्थापित किया जाता है।

(b) रिजर्व बैंक प्रतिमाह मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है।

(c) साख राशनिंग के तहत रिज़र्व बैंक, वाणिज्यिक बैंक द्वारा ऋण प्रदान करने की अधिकतम सीमा का निर्धारण करता है।

(d) सीमांत स्थायी सुविधा दर पर अनुसूचित व्यापारिक बैंक, रिज़र्व बैंक से ओवरनाइट उधार ले सकते हैं।

With reference to the Indian financial system, which of the following statements is not correct?

 

(a) Coordination between inflation and economic growth is established through selective or qualitative instruments.

(b) Reserve Bank reviews monetary policy every month.

(c) Under credit rationing, the Reserve Bank fixes the maximum limit on which credit can be provided by commercial banks.

(d) Scheduled Commercial Banks can borrow overnight from the Reserve Bank at the Marginal Standing Facility Rate.

4 / 50

4.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

 

1. टरबाइन

2. नकद मुद्रा

3. कच्चा माल

4. कंप्यूटर

उपर्युक्त में से कितने उत्पादन के अंतर्गत कार्यशील पूंजी का भाग हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) सभी चार

Consider the following:

 

1. Turbine

2. Cash money

3. Raw material

4. Computer

How many of the above are part of working capital in production?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only three

(d) All four

5 / 50

5.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

 

1. उद्योगों को ऋण देना

2. लोगों से जमा स्वीकार करना

3. मौद्रिक नीति की समीक्षा करना

4. राज्य सरकार के लोक ऋण का प्रबंधन करना

उपर्युक्त में से कितने RBI के कार्यों में शामिल हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) सभी चार

Consider the following:

 

1. Giving loans to industries

2. Accepting deposits from people

3. Reviewing monetary policy

4. To manage the public debt of the state government

How many of the above are included in the functions of RBI?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only three

(d) All four

6 / 50

6.

आर्थिक मंदी से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से कौन-सा/से कार्य करेगा।

 

1. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि

2. बैंक दर में कमी

3. रिवर्स रेपो दर में वृद्धि

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

 

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2

(d) केवल 3

Which of the following actions will be taken by the Reserve Bank of India to deal with the economic recession?

 

1. Increase in Cash Reserve Ratio

2. Reduction in Bank Rate

3. Increase in Reverse Repo Rate

Select the correct answer using the code given below.

 

(a) 1 only

(b) 1 and 3 only

(c) 2 only

(d) 3 only

7 / 50

7.

बैंकिंग के संदर्भ में, शब्द तरलता (Liquidity) निम्नलिखित में से किसे निर्दिष्ट करता है?

 

(a) अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से किसी परिसंपत्ति को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया

(b) किसी परिसंपत्ति की नकदी में परिवर्तित होने की क्षमता

(c) अर्थव्यवस्था में नकदी की मात्रा में वृद्धि करना

(d) किसी परिसंपत्ति के विक्रय पर होने वाली पूंजी हानि

In the context of banking, the term Liquidity refers to which of the following?

 

(a) The process of buying and selling an asset from different platforms

(b) The ability of an asset to be converted into cash

(c) To increase the amount of cash in the economy

(d) Capital loss on sale of an asset

8 / 50

8.

आय के चक्रीय प्रवाह के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. इसके अंतर्गत परिवार फर्म को संसाधन उपलब्ध कराते हैं।

2. सरकार द्वारा केवल सुविधाप्रदाता की भूमिका का निर्वहन किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to Circular Flow of Income, consider the following statements:

1. Under this, households provide resources to the firm.

2. Government only plays the role of a facilitator.

Which of the above statements is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

9 / 50

9.

बैंक दर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

 

1. यह वह व्याज दर है जिसके आधार पर केंद्रीय बैंक, वाणिज्यिक बैंकों को दीर्घकालिक ऋण प्रदान करता है।

2. इसमें वृद्धि वाणिज्यिक बैंकों की साख सृजन क्षमता में कमी करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल ।

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to Bank Rate, consider the following statements:

 

1. It is the interest rate at which the central bank provides long-term loans to commercial banks.

2. An increase in it reduces the credit creation capacity of the commercial banks.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

10 / 50

10.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. RBI के सभी प्रमुख निर्णय केवल सरकारी निदेशकों द्वारा लिए जाते हैं।

2. RBI द्वारा अपने कार्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों का भी सहयोग लिया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

Consider the following statements:

 

1. All major decisions in the RBI are taken by government directors only.

2. RBI also takes assistance from regional offices to carry out its functions.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

11 / 50

11.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. वह बाज़ार जहाँ वित्तीय लेनदेन दीर्घकालिक अवधि हेतु किया जाता है मुद्रा बाजार कहलाता है।

2. मुद्रा बाजार के अंतर्गत वित्तीय लेनदेन अल्पकालिक कोष आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है।

3. मुद्रा बाज़ार के माध्यम से आर.बी.आई. मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित करता है।

4. मुद्रा बाज़ार का संबंध बैंकिंग व्यवस्था से है तथा पूंजी बाज़ार का संबंध शेयर बाज़ार से है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 2, 3 और 4

(d) केवल 1, 3 और 4

Consider the following statements:

 

1. The market where the financial transaction is done for long term is called money market.

2. Financial transactions are done under the money market to meet the short term funds requirements.

3. RBI controls the supply of money through the money market.

4. Money market is related to the banking system and capital market is related to the stock market.

Which of the statements given above are correct?

 

(a) 1 and 2 only

(b) 2 and 4 only

(c) 2, 3 and 4 only

(d) 1,3 and 4 only

12 / 50

12.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

1. प्रतिस्पर्धा और जनकल्याण

2. उद्यमशीलता की स्वतंत्रता

3. निजी संपत्ति अनुपस्थित

4. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच कार्यों का विभाजन

उपर्युक्त में से कितने मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषताएँ हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) सभी चार

Consider the following:

1. Competition and public welfare

2. Freedom of entrepreneurship

3. Absence of private property

4. Division of functions between public and private sector

How many of the above are the features of Mixed Economy?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only three

(d) All four

13 / 50

13.

निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ समाजवादी अर्थव्यवस्था से संबंधित हैं?

 

1. आय का समान वितरण

2. अधिकतम लाभ की प्राप्ति

3. बाजार प्रतिस्पर्द्धा को प्रोत्साहन

4. केंद्रीय स्तर पर नियोजन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 1 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 1, 3 और 4

Which of the following characteristics are related to Socialist Economy?

 

1. Equal distribution of income

2. Attainment of maximum profit

3. Promotion of market competition

4. Planning at the central level

Select the correct answer using the code given below.

(a) 1 and 3 only

(b) 1 and 4 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1, 3 and 4 only

14 / 50

14.

मौद्रिक नीति समिति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. केंद्र सरकार द्वारा इसका गठन आर.बी.आई. अधिनियम, 1949 के तहत किया गया है।

2. यह नीतिगत ब्याज दरों में परिवर्तन कर मुद्रा प्रवाह को नियंत्रित करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to the Monetary Policy Committee, consider the following statements:

 

1. It was formed by the Central Government under RBI Act, 1949.

2. It controls the money flow by changing the policy interest rates.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

15 / 50

15.

मौद्रिक नीति के उद्देश्य के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से सही हैं?

 

1. कीमत स्थिरता

2. तरलता को नियंत्रित करना

3. आर्थिक संवृद्धि और मुद्रास्फीति के मध्य संतुलन स्थापित करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

 

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

With reference to the objective of monetary policy, which of the following are correct?

 

1. Price Stability

2. Controlling Liquidity

3. Striking a balance between economic growth and inflation

Select the correct answer using the code given below.

 

(a) 1 and 3 only

(b) 1 and 2 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

16 / 50

16.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

 

1. नीतिगत ब्याज दरों का निर्धारण

2. मौद्रिक नीति की समीक्षा में पारदर्शिता को बढ़ावा

3. मुद्रास्फीति दर पर राजकोषीय नीति को प्राथमिकता देना

उपर्युक्त में से कितने मौद्रिक नीति समिति के संदर्भ में सही हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

Consider the following:

 

1. Determination of policy interest rates

2. Promote transparency in monetary policy review

3. Prioritizing fiscal policy over inflation rate

How many of the above are correct about the Monetary Policy Committee?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) None

17 / 50

17.

भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. सरकारी प्रतिभूतियों का निर्गमन केंद्रीय बैंक द्वारा केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है।

2. केंद्रीय बैंक द्वारा निजी संस्था को सरकारी प्रतिभूतियों के विक्रय से तरलता में वृद्धि होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल ।

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to the Indian economy, consider the following statements:

 

1. Government securities are issued by the central bank on the behalf of central government.

2. The sale of government securities by the central bank to private institutions increases in liquidity.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

18 / 50

18.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

कथन-1 : RBI अधिनियम, 1934 के अनुसार अनुसूचित व्यापारिक बैंकों को अपनी कुछ राशि परिवर्तनीय कोष अनुपात में सुरक्षित रखनी होती है।

कथन-II: परिवर्तनीय कोष अनुपात तरलता के नियंत्रण में सहायक होता है।

 

उपर्युक्त कथनों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

 

(a) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की सही व्याख्या है।

(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की सही व्याख्या नहीं है।

(c) कथन-1 सही है किंतु कथन-II गलत है।

(d) कथन-1 गलत है किंतु कथन-II सही है।

Consider the following statements:

 

Statement-I: According to the RBI Act, 1934, Scheduled Commercial Banks are required to reserve some of their funds in Variable Reserve Ratio.

Statement-II: Variable Reserve Ratio is helpful in controlling liquidity.

 

Regarding the above statements, which one of the following is correct?

(a) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II is the correct explanation of Statement-I.

(b) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II is not the correct explanation of Statement-I.

(c) Statement-I is correct but Statement-II is incorrect.

(d) Statement-I is incorrect but Statement-II is correct.

19 / 50

19.

वह न्यूनतम दर जिससे नीचे बैंकों द्वारा ग्राहकों को उधार नहीं दिया जा सकता, कहलाती है-

 

(a) आधार दर

(b) रेपो दर

(c) रिवर्स रेपो दर

(d) बैंक दर

The minimum rate below which banks cannot lend to customers is called-

 

(a) Base rate

(b) Repo rate

(c) Reverse repo rate

(d) Bank rate

20 / 50

20.

निम्नलिखित में से कौन रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का मात्रात्मक उपकरण नहीं है?

 

(a) साख राशनिंग

(b) तरलता समायोजन सुविधा

(c) परिवर्तनीय कोष अनुपात

(d) बैंक दर

Which of the following is not a quantitative tool of Reserve Bank monetary policy?

 

(a) Credit Rationing

(b) Liquidity Adjustment Facility

(c) Variable Reserve Ratio

(d) Bank Rate

21 / 50

21.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

 

1. मत्स्यन

2. वानिकी

3. धागे का उत्पादन

4. रियल एस्टेट

5. खनन

उपर्युक्त में से कौन-सी गतिविधियाँ अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित हैं?

 

(a) केवल 1,2 और 3

(b) केवल 1, 2 और 5

(c) केवल 3, 4 और 5

(d) 1, 2, 3, 4 और 5

Consider the following:

 

1. Fishing

2. Forestry

3. Production of yarn

4. Real estate

5. Mining

Which of the above activities belong to the primary sector of the economy?

 

(a) 1, 2 and 3 only

(b) 1, 2 and 5 only

(c) 3, 4 and 5 only

(d) 1, 2, 3, 4 and 5

22 / 50

22.

यदि रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में वृद्धि की जाती है तो निम्नलिखित में से कौन-से प्रभाव दृष्टिगोचर होंगे?

 

1. मुद्रास्फीति में वृद्धि

2. बैंकों की साख सृजन क्षमता में कमी

3. बाजार में मुद्रा प्रवाह में वृद्धि

4. कृषि ऋण में कमी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

If the Repo Rate is increased by the Reserve Bank, which of the following effects will be visible?

 

1. Increase in inflation

2. Reduction in credit creation capacity of banks

3. Increase in money flow in the market

4. Reduction in agricultural credit

Select the correct answer using the code given below.

 

(a) 1 and 2 only

(b) 1 and 3 only

(c) 2 and 4 only

(d) 1, 2, 3 and 4

23 / 50

23.

एक वित्तीय नियामक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य करता है?

 

(a) मुद्रा जारी करना

(b) अर्थव्यवस्था में मुद्रा के प्रवाह को नियंत्रित करना

(c) वाणिज्यिक बैंकों का विनियमन करना

(d) बैंकों को ऋण प्रदान करना

Which of the following work is done by Reserve Bank of India as a financial regulator?

 

(a) Issue of currency

(b) Controlling the flow of money in the economy

(c) To regulate commercial banks

(d) To provide loans to banks

24 / 50

24.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. यह राज्य सरकारों के बैंकर के रूप में कार्य करता है।

2.इसके केंद्रीय बोर्ड में सभी निदेशक पूर्णकालिक होते हैं।

3.इसका गवर्नर पुनर्नियुक्ति का पात्र नहीं होता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन भारतीय रिज़र्व बैंक के संदर्भ में सही हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

Consider the following statements:

 

1. It acts as the banker to the State Governments.

2. All central board directors are full timer.

3. Its governor is not eligible for reappointment.

How many of the above statements are correct with respect to Reserve Bank of India?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) None

25 / 50

25.

रेपो रेट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. इसके तहत आर.बी.आई. अल्पकालिक ऋण प्रदान करता है।

2. इसमें वृद्धि से बैंकों की साख सृजन क्षमता घटती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to the Repo Rate, consider the following statements:

 

1. Under this, RBI provides short-term loans.

2. If it increases, credit creation capacity of banks decreases.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

26 / 50

26.

नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभाव नहीं होगा?

 

(a) बैंकों की ब्याज दरों में कमी

(b) निवेश में कमी

(c) उपभोग व्यय में कमी

(d) वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य में कमी

Which of the following will not be an effect of increase in the Cash Reserve Ratio?

 

(a) Reduction in interest rates of the banks

(b) Decrease in investment

(c) Decrease in consumption expenditure

(d) Reduction in the price of goods and services

27 / 50

27.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. रेपो दर में वृद्धि मुद्रा आपूर्ति के नियंत्रण में सहायक है।

2. रिवर्स रेपो दर के आधार पर रिज़र्व बैंक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से उधार लेता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

Consider the following statements:

 

1. Increase in Repo Rate is helpful in controlling money supply.

2. The Reserve Bank borrows from Scheduled Commercial Banks on the basis of Reverse Repo Rate.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

28 / 50

28.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

 

1. वित्तीय समावेशन का विस्तार करना

2. वित्तीय व्यवस्था का आधुनिकीकरण करना

3. बैंकों को लाइसेंस देना

4. वित्तीय साक्षरता में वृद्धि करना

 

उपर्युक्त में से कितने भारतीय रिज़र्व बैंक के विकासात्मक कार्य हैं?

 

(a) केवल एक

(c) केवल तीन

(b) केवल दो

(d) सभी चार

Consider the following:

 

1. Expanding financial inclusion

2. Modernizing the financial system

3. License to banks

4. To increase financial literacy

 

How many of the above are developmental functions of the Reserve Bank of India?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) All four

29 / 50

29.

खुले बाजार की क्रियाओं (OMOs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. ये बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों के अनुपात को परिवर्तित करने में सहायक हैं।

2. रिज्जर्व बैंक इनके माध्यम से भारत सरकार के लिए धन की व्यवस्था करता है।

3. इनके जरिए बाजार में मौजूद तरलता को कम किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 2

(4) 1, 2 और 3

With reference to Open Market Operations (OMOs), consider the following statements:

 

1. They help in changing the proportion of government securities in the market.

2. The Reserve Bank arranges money for the Government of India through them.

3. Through these, the liquidity in the market can be reduced.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) 1 and 2 only

(d) 1, 2 and 3

30 / 50

30.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

कथन-1 : नकद मुद्रा की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर वाणिज्यिक बैंक अंतिम सहायता के लिए केंद्रीय बैंक के पास जा सकते हैं।

कथन-II: केंद्रीय बैंक सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए अंतिम ऋणदाता का कार्य करता है।

उपर्युक्त कथनों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

 

(a) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की सही व्याख्या है।

(b) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की सही व्याख्या नहीं है।

(c) कथन-I सही है किंतु कथन-II गलत है।

(d) कथन-1 गलत है किंतु कथन-II सही है।

Consider the following statements:

 

Statement-I: If there is no adequate supply of cash, commercial banks may turn to the central bank for final assistance.

Statement-II: The central bank acts as the lender of last resort to all commercial banks.

Regarding the above statements, which one of the following is correct?

 

(a) Both Statement-1 and Statement-II are correct and Statement-II is the correct explanation of Statement-I.

(b) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II is not the correct explanation of Statement-I.

(c) Statement-I is correct but Statement-II is incorrect.

(d) Statement-I is incorrect but Statement-II is correct.

31 / 50

31.

निम्नलिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए :

 

1. अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक तरलता उपलब्ध कराना

2. संसाधनों की गतिशीलता में सहायक

3. बचत को निवेश में परिवर्तित करने में सहयोगी

4. वस्तुओं और सेवाओं का प्रत्यक्ष लेनदेन

उपर्युक्त में से कौन-सी विशेषताएँ वित्तीय बाज़ार से संबंधित हैं?

 

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 1 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 1, 2 और 3

Consider the following characteristics:

 

1. Providing liquidity for short term and long term

2. Helpful in resource mobility

3. Helpful in converting savings into investment

4. Direct transaction of goods and services

Which of the characteristics given above are related to the financial market?

 

(a) 1 and 3 only

(b) 1 and 4 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1, 2 and 3 only

32 / 50

32.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

1. मौद्रिक नीति समिति के सभी सदस्य केंद्र सरकार द्वारा नामित होते हैं।

2. रिजर्व बैंक का गवर्नर मौद्रिक नीति समिति का पदेन अध्यक्ष होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

Consider the following statements:

 

1. All members of the Monetary Policy Committee are nominated by the Central Government.

2. The Governor of the Reserve Bank is the ex-officio chairperson of the Monetary Policy Committee.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

33 / 50

33.

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. कीमतों का निर्धारण मांग एवं आपूर्ति के आधार पर होता है।

2. उत्पादन के साधनों पर सामूहिक स्वामित्त्व की प्रवृत्ति पाई जाती है।

3. आर्थिक क्रियाओं पर सरकार का नियंत्रण होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

With reference to Capitalist Economy, consider the following statements:

1. Prices are determined on the basis of demand and supply.

2. There is a tendency of collective ownership of the means of production.

3. Government controls economic activities.

Which of the statements given above is/are correct?

(a) 1 only

(b) 1 and 3 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

34 / 50

34.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

 

1. नकद आरक्षित अनुपात

2. रेपो दर

3. रिवर्स रेपो दर

उपर्युक्त में से कितने उपकरण तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के अंतर्गत शामिल हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

Consider the following:

 

1. Cash Reserve Ratio

2. Repo Rate

3. Reverse Repo Rate

How many of the above instruments are included under Liquidity Adjustment Facility (LAF)?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) None

35 / 50

35.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

 

1. भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

2. वित्त सचिव, भारत सरकार

3. भारत सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य

4. भारतीय रिजर्व बैंक का उप-गवर्नर

उपर्युक्त में से कितने मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों में सम्मिलित हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) सभी चार

Consider the following:

 

1. Governor of Reserve Bank of India

2. Finance Secretary, Government of India

3. Government of India nominated members

4. Deputy Governor of Reserve Bank of India

How many of the above are included in the members of the Monetary Policy Committee?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only three

(d) All four

36 / 50

36.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

 

1. धन के संकेंद्रण की प्रवृत्ति

2. उच्च प्रति व्यक्ति आय

3. निम्न गुणवत्ता की आधारभूत संरचना

4. संसाधनों का अधिकतम दोहन

उपर्युक्त में से कौन-सी विशेषताएँ विकसित अर्थव्यवस्था से संबंधित हैं?

 

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 1 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 1, 2 और 4

Consider the following:

1. Tendency to concentrate wealth

2. High per capita income

3. Low quality infrastructure

4. Maximum exploitation of resources

Which of the above characteristics are related to Developed Economy?

 

(a) 1 and 3 only

(c) 2 and 3 only

(b) 1 and 4 only

(d) 1, 2 and 4 only

37 / 50

37.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

 

1. व्यापार में भाग लेना

2. किसी बैंककारी कंपनी के शेयर खरीदना

3. केंद्र सरकार के खातों में जमा स्वीकार करना

उपर्युक्त में से कितने भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्य हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

Consider the following:

 

1. Participating in business

2. Buying shares of a banking company

3. Acceptance of deposits in the Central Government accounts

How many of the above are the functions of the Reserve Bank of India?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) None.

38 / 50

38.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. मिश्रित अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण नहीं किया जा सकता है।

2. मिश्रित अर्थव्यवस्था में कृषि गतिविधियों में निजी क्षेत्र का प्रवेश प्रतिबंधित होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1. न ही 2

Consider the following statements:

 

1. In a mixed economy, the private sector cannot be nationalised.

2. In a mixed economy, the entry of private sector in agricultural activities is restricted.

Which of the above statements is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

39 / 50

39.

निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

 

1. सांविधिक तरलता अनुपात में वृद्धि

2. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि

3. रिवर्स रेपो रेट में कमी

उपर्युक्त में से कितने उपायों का प्रयोग रिजर्व बैंक द्वारा तरलता अवशोषण के लिए किया जाता है?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

Consider the following:

 

1. Increase in Statutory Liquidity Ratio

2. Increase in Cash Reserve Ratio

3. Reduction in Reverse Repo Rate

How many of the measures given above are used by the Reserve Bank to absorb liquidity?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) None

40 / 50

40.

नकद कोष अनुपात (CRR) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. यह बैंकों की जमाराशि का वह प्रतिशत है जिसे बैंकों को रिज़र्व बैंक के पास नकद रूप में रखने की वैधानिक अनिवार्यता होती है।

2. मुद्रास्फीति की स्थिति में इसे बढ़ाया जाता है और मुद्रा संकुचन की स्थिति में घटाया जाता है।

3. सभी बैंकों के लिए इसका प्रतिशत समान होता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

 

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

With reference to Cash Reserve Ratio (CRR), consider the following statements:

 

1. It is the percentage of bank's deposits that banks are legally required to keep in cash with Reserve Bank.

2. In case of inflation it is increased and in case of currency contraction it is decreased.

3. Its percentage are same for all banks.

How many of the above statements are correct?

 

(a) Only one

(b) Only two

(c) All three

(d) None

41 / 50

41.

संगठित मुद्रा बाज़ार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. इसका संचालन और नियमन केंद्रीय संस्था द्वारा किया जाता है।

2. यह एक वर्ष तक की परिपक्वता अवधि वाली परिसंपत्तियों का निपटान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(c) 1 और 2 दोनों

(b) केवल 2

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to organized money market, consider the following statements:

 

1. It is operated and regulated by a central body.

2. It deals with assets having maturity period upto one year.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(c) Both 1 and 2

(b) 2 only

(d) Neither 1 nor 2

42 / 50

42.

भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. सस्ती मौद्रिक नीति आर्थिक मंदी को दूर करने का एक नीतिगत उपाय है।

2. कठोर मौद्रिक नीति द्वारा तरलता संकुचन के माध्यम से मुद्रास्फीति को नियंत्रित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to the Indian economy, consider the following statements:

 

1. Cheap monetary poliscy is a policy measure to overcome economic recession.

2. Inflation is controlled through liquidity contraction by tight monetary policy.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

43 / 50

43.

सांविधिक तरलता अनुपात के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को अपने निवल मांग और सावधि देयता के एक निश्चित हिस्से के रूप में इसे रिज़र्व बैंक के पास रखना अनिवार्य है।

2. इसके द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की मांग और आपूर्ति को प्रभावित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to Statutory Liquidity Ratio, consider the following statements:

 

1. It is mandatory for all Scheduled Commercial Banks to keep this with the Reserve Bank as a fixed portion of their Net Demand and Time Liabilities.

2. It affects the demand and supply of government securities.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

44 / 50

44.

चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. यह तरलता के अल्पकालिक नियंत्रण में सहायक है।

2. इसके अंतर्गत रेपो दर और रिवर्स रेपो दर द्वारा तरलता समायोजन किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to Liquidity Adjustment Facility, consider the following statements:

 

1. It helps in short term control of liquidity.

2. Under this, liquidity adjustments are made through Repo Rate and Reverse Repo Rate.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

45 / 50

45.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

 

1. बैंक दर में वृद्धि से व्यापारिक बैंकों के लिए ऋण की लागत बढ़ जाती है।

2. मुद्रा संकुचन की स्थिति से उभरने के लिए RBI द्वारा बैंक दर को कम किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

Consider the following statements:

 

1. An increase in the bank rate increases the cost of credit for commercial banks.

2. Bank rate is reduced by RBI to overcome the situation of currency contraction.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

46 / 50

46.

मौद्रिक नीति समिति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर | 8 विचार कीजिए :

 

1. यह एक सांविधिक निकाय है।

2. इसमें 6 सदस्य होते हैं।

3. इसके द्वारा मौद्रिक नीति और राजकोषीय नीति के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

With reference to the Monetary Policy Committee, consider the following statements:

 

1. It is a statutory body.

2. It consists of 6 members.

3. Through this coordination is established between monetary policy and fiscal policy.

Which of the statements given above are correct?

 

(a) 1 and 2 only

(b) 1 and 3 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

47 / 50

47.

उत्पादन के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

 

1. यह अस्थाई प्रकृति का संसाधन है।

2. एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है।

3. इसका मूल्य मानव पूंजी पर निर्भर करता है।

उपर्युक्त विशेषताएँ किससे संबंधित हैं?

 

(a) फैक्ट्री

(c) भूमि

(b) श्रम

(d) मशीनरी

With reference to production, consider the following:

 

1. It is a resource of temporary nature.

2. Can be moved from one place to another.

3. Its value depends on human capital.

The above characteristics are related to-

 

(a) Factory

(c) Land

(b) Labour

(d) Machinery

48 / 50

48.

निवल मांग एवं सावधि देयता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. यह बैंक की कुल मांग एवं सावधि देयता तथा अन्य बैंकों के पास उसकी कुल जमाओं का योग होता है।

2. बैंकों द्वारा इसका उपयोग परिवर्तनीय कोष अनुपात की गणना में किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल ।

(c) 1 और 2 दोनों

(b) केवल 2

(d) न तो 1, न ही 2

With reference to Net Demand and Time Liabilities, consider the following statements:

 

1. It is the sum of the total demand and time liabilities of the bank and its total deposits with other banks.

2. It is used by banks in the calculation of Variable Reserve Ratio.

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

49 / 50

49.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

कथन-1 : भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाला केंद्रीय बैंक है।

कथन-II: वर्ष 1949 में भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था।

 

उपर्युक्त कथनों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

 

(a) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की सही व्याख्या है।

(b) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की सही व्याख्या नहीं है।

(c) कथन-1 सही है किंतु कथन-II गलत है।

(d) कथन-1 गलत है किंतु कथन-II सही है।

Consider the following statements:

 

Statement-I: The Reserve Bank of India is the central bank owned by the Government of India.

Statement-II: The Reserve Bank of India was nationalized in the year 1949.

 

With respect to the above statements, which one of the following is correct?

 

(a) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II is the correct explanation of Statement-I.

(b) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II is not the correct explanation of Statement-I.

(c) Statement-1 is correct but Statement-II is incorrect.

(d) Statement-I is incorrect but statement-II is correct.

50 / 50

50.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

1. अर्थशास्त्र के सिद्धांत संसाधनों के वैकल्पिक प्रयोग द्वारा वस्तुओं के उत्पादन में सहयोग करते हैं।

 

2. अर्थव्यवस्था किसी क्षेत्र में लोगों के बीच संसाधनों के वितरण पर केंद्रित होती है।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

Consider the following statements:

 

1. The principles of economics support the production of goods by alternative use of resources.

2. Economy focuses on the distribution of resources among people in a region.

 

Which of the statements given above is/are correct?

 

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

Your score is

The average score is 0%

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *